प्रमुख सौंदर्य समस्याएं कारण और निवारण और टिप्स

दुनिया world की प्रत्येक महिला women को सौंदर्य beauty से जुड़ी कोई न कोई समस्या problem जरूर होती जिसको लेकर वह चिंतित रहती हैं तथा किसी से कहने में भी संकोच करती रहती हैं।

महिलाओं के सौंदर्य समस्या को लेकर बाजारों market में बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स products देखते रहते हैं जिनके इस्तेमाल से सौंदर्य को संवारा जा सकता है परंतु महंगे से महंगे costly प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए भी नहीं सकते।

क्योंकि बहुत सी महिलाओं female की त्वचा बेहद संवेदनशील होती जिससे उनको क्रीम cream लगाने से एलर्जी हो जाती हैं और कई समस्याएं पैदा हो जाती जिसे वह झेल नहीं पाते और अनावश्यक परेशान होना पड़ता है।

beauty problems in hindi, beauty tips in hindi, hair and skin care tips in hindi, skin whitening tips in hindi, beauty tips in hindi for face in summer, beauty tips in hindi for fairness, skin care in hindi, face glow tips in hindi for girl, top important tips for glowing skin hindi, beauty tips in hindi, hair and skin care tips in hindi, hair beauty tips in hindi , skin whitening tips in hindi , fashion and beauty tips in hindi , beauty tips in hindi for face in summer , ayurvedic beauty tips in hindi, beauty tips in hindi for fairness, , beauty tips for girls in hindi,

महिलाओं की सौंदर्य समस्याएं problem क्या होती है ? कितनी होती है कैसी कैसी होती हैं ? इनके लिए वह क्या-क्या तरीके अपनाती है ? आइए हम जानते हैं कि महिलाओं को सौंदर्य समस्याएं कौन-कौन सी है?

इसलिए उनके लिए प्राकृतिक natural तत्वों से बनी क्रीम्स अच्छी होती हैं साथ ही वे घर पर आसानी से तैयार हो जाती हैं और त्वचा skin को नुक्सान भी नहीं करती हैं। एक बात और किसी भी बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल use करने से पहले पैच टेस्ट test जरूर कर लें।

इससे आपको यह पता लग जाएगा कि यह प्रोडक्ट product आपकी स्किन skin को सूट करता है या नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसे 10 ब्यूटी प्रॉब्‍लम्‍स beauty problems के बारे में बताने जा रहें हैं।(यह लेख आप लडकियों और महिलाओ के लिये बनी स्पेशल वेबसाइट NariArt.Com पर पढ़ रहे है)

साथ उनसे कैसे छुटकारा पाया जाए इसके भी तरीके बताएंगे, तो ज़रा ध्‍यान से पढें…

1) पैर के अंगूठों में फंगस : infection in foot thumb 

पैर के अंगूठे thumb में फंगस fungus हो जाने का कारण अधिक देर तक जूते पहने रहना क्योंकि अधिक देर तक जूते shoe पहने रहने से अंगूठे बंद रहते हैं और पसीना आने के कारण अंगूठे में फफूंद फैल जाता है और अंगूठी खराब हो जाते हैं।

जिससे आपको शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है इसके लिए आप तुरंत चिकित्सक doctor से परामर्श लें अन्यथा परेशानी और बढ़ सकती हैं।

2) ठुड्डी पर बाल : Hair On Chin

किसी किसी महिला ने हारमोंस hormones’ ने बदलाव के कारण ठुड्डी पर बाल hair उग जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें पुरुषों male जैसे दाढ़ी बनाना पड़ता है या फिर किसी ब्यूटी पार्लर में जब उन्हें साफ करवाना पड़ता है।

यदि किसी भी महिला को ठुड्डी पर बाल हैं, तू भी फेस पैक लगा कर इससे निजात पा सकते इसके लिए मुल्तानी मिट्टी और रोज वॉटर को मिलाकर फेस पैक बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं इससे ठुड्डी के बालों से निजात पाया जा सकता है।

>>लड़कियों के चेहरे पर बाल क्यों निकलते है ? लडकियों के Face पर दाढ़ी- मूछ आने की वजह ? Why Unwanted hair come on Girl face

3) निपल्स पर बाल : Hair On Nipple

बहुत ही महिलाओं की स्तनों के निप्पल से पर चारों ओर रोए या बाल निकल आते हैं जो महिलाओं के लिए काफी शर्मनाक बात है इन्हें हटाने के लिए महिलाएं टॉयज करें या इन्हें काट दे अगर यह समस्या फिर भी बनी रहती है तो यह हारमोंस की परेशानी होती है।

इन्हें हटाना मुश्किल कार्य है यदि इन्हें हटाना ही है तो केवल इसका एक ही समाधान प्लास्टिक सर्जरी है।

4) बगल में पसीना आना : sweat in under arm 

बहुत-सी महिलाओं को अंडर आर्म में पसीने आने की परेशानी होती है हालांकि समस्या सभी को होती है परंतु किसी किसी महिला में अत्यधिक होती है।

इससे बचने के लिए नींबू का रस lemon और बेकिंग सोडा को लगाकर ठीक किया जा सकता है जिससे पसीना आना कम हो जाता है।

5) मुँह के छाले : Mouth sores

पेट stomach की समस्या या लीवर की समस्या की वजह से पाचन digestion की समस्या से भी मुंह में छाले निकल आते हैं जो हर किसी को परेशान करते हैं इनके लिए एलोवेरा Alvera के जेल को मुंह mouth में लगाने से ठीक किया जा सकता है।

6) पीठ पर निकले मुँहासे : Acne on the back

हमारी त्वचा शिवम को उत्पन्न करते हैं जिससे रोम छिद्रों में गंदगी जमा हो जाती है इसकी वजह से पूरी पीठ पर मुंहासे निकल आती इस समस्या से निजात पाने के लिए अपनी पीठ पर एलोवेरा का जेल लगाएं।(यह लेख आप लडकियों और महिलाओ के लिये बनी स्पेशल वेबसाइट NariArt.Com पर पढ़ रहे है)

यदि मुंहासे बहुत अधिक मात्रा में है तो उसे हाइड्रोजन पराक्साइड जेल लगाकर ठीक किया जा सकता है।

7) डैंड्रफ की समस्या : Problem Of Dandruff

बालों में डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आपको इससे पूरी तरह छुटकारा पाना है तो घर में बने हुए शैम्पू shampoo से बाल धोएं और अच्छे से तेल से मसाज करें।

8) फटी एड़ियां :

सर्दियों के मौसम में एड़ियों का फटना आम बात होती है अधिकतर महिलाओं की मीडिया वालों ने इस कदर फट जाती है कि खून निकलने लगता है इससे बचने के लिए अपनी वीडियो को 10 मिनट तक गर्म पानी में भिगोकर रखें या फिर प्यूबिक स्टोन से अच्छी तरह से रगड़े ठंडे पानी से धो डालें।

इसके अलावा अपने पैरों में जैतून या नारियल के तेल की मालिश करें जिससे पैरों की एड़ियां ठीक हो जाती है।

यह सभी समझते हैं महिलाओं की खूबसूरती में विघ्न उत्पन्न करती हैं इसलिए इनके बचाव के लिए सदैव कुछ घरेलू व अन्य उत्पादों का प्रयोग करना जरूरी होता है।

-: चेतावनी disclaimer :-

इस का प्रयोग या उपयोग बिना किसी डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह के न करे ! अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट NariArt.Com  का उदेश्य माहिलाओ और लडकियों तक अमूल्य जानकारी पहुचाना मात्र  है |

Visited 9 times, 1 visit(s) today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *