आजकल सभी लड़कियां अपने को आकर्षक attractive और खूबसूरत beautiful दिखाना चाहती हैं ऐसे में वह रोजाना कई तरह के मेकअप प्रतिदिन लगाते हैं रोजाना लगाने वाला यह मेकअप makeup खूबसूरती को तो बर्ड निखार देता है।
परंतु क्या आपको पता है कि रोजाना किया गया मेकअप कई बार आपको कई समस्याएं या नुकसान पहुंचा सकता है।
सुंदर दिखने के लिए और अपने को खूबसूरत बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट beauty product लड़कियों के सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। खास अवसरों पर लगाए जाने वाला मेकअप कुछ हद तक तो ठीक रहता है।
परंतु रोजाना दिए जाने वाला भारी नुकसान पहुंचा सकता है रोजाना किए जाने वाला मेकअप आपके चेहरे पर प्राकृतिक ब्यूटी दे देता है परंतु इसका नुकसान भी जानना जरूरी है।
1) रोज मेकप करने से त्वचा को नुक्सान : Skin changes
रोजाना रोजाना मेकअप करने से शरीर के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं शरीर से पसीना निकलना बंद हो जाता है पसीना ना निकलने के कारण बचाने बदलाव आ जाता है।कुछ समय बाद त्वचा में कालापन आ जाता है।
2) रोज मेकप से संक्रमण का खतरा : Risk of infection
प्रतिदिन मेकअप makeup करने के कारण चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जिससे किसी प्रकार का संक्रमण infection हो सकता है इन संक्रमण की वजह से चेहरे पर कील मुहाँसे निकल आते हैं।
चेहरे पर अत्यधिक मेकअप करने से चेहरे की त्वचा का रंग color बदल जाने के कारण झुर्रियां पड़ जाती हैं या फिर चेहरे की ऊपरी खाल हट जाती है और चेहरे की ऊपरी खाल हट जाती है और चेहरा अधिक लाल हो जाने की वजह से रूखापन महसूस होता है।
3) रोज मेकप से आंखों में जलन हो सकती है : Eye irritation
अधिकतर लड़कियां कई प्रकार के मेकअप का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से आंखों eyes की पलकें सूखी हो जाती हैं आंखों में जलन खुजली और भारीपन की समस्या उत्पन्न हो जाती है इससे बचने के लिए प्रतिदिन मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |(यह लेख आप लडकियों और महिलाओ के लिये बनी स्पेशल वेबसाइट NariArt.Com पर पढ़ रहे है)
4) रोजाना मेकप से एलर्जी की समस्या : Allergy problem
चेहरे पर विभिन्न प्रकार के मेकअप कॉस्मेटिक उत्पाद लगाने से त्वचा की संवेदनशीलता के कारण एलर्जी हो जाती हैं चेहरा लाल हो जाता है कभी-कभी एलर्जी के कारण चेहरे पर दाने पड़ जाते हैं या बहुत अधिक खुजलाहट होती है। चेहरे पर चकत्ते बन जाते हैं।
5) पलकों को भी पहुचता है नुकसान : Eyelid damage
रोजाना लड़कियों को मेकअप के रूप में आंखों पर काजल का भी इस्तेमाल करती हैं हालांकि काजल जहां आंखों की खूबसूरती को बढ़ा देता है वही रोजाना काजल के प्रयोग से पलकों के नीचे कालापन हो जाता है।
कॉस्मेटिक काजल के प्रयोग से पलकों में कमी आ जाती इसलिए रोजाना काजल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि पलकों के लिए काफी नुकसान पहुंचाता है।
इन सभी प्रकार के नुकसानों से बचने के लिए रोजाना मेकअप नहीं करना चाहिए।