गर्मियों के मौसम में प्रत्येक लड़की या महिला को मेकअप करना और ज्यादातर महिलाएं मेकअप करने की शौकीन होती हैं. लेकिन गर्मी के मौसम में मेकअप को फ्रेश रखना अपने आप में ही एक बड़ा चैलेंज है।
दरअसल, गर्मी के मौसम में अधिक पसीना आने से मेकअप जल्दी खराब हो जाता है। कई लोगों की स्किन पर लाल चकत्ते पड़ने लगते हैं. गर्मियों के मौसम में मेकअप करना हर महिला की समस्या होती है।
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप गर्मी में भी अपने मेकअप को फ्रेश रख सकेंगी।
1) मॉइस्चराइजर लगाने के बाद मेकअप करें : Apply makeup after applying moisturizer
अपनी त्वचा skin को अमल बनाए रखने के लिए फार्म मेकअप करने के लिए मॉइस्चराइजर का प्रयोग पहले करें जाड़े के मौसम में चाहे का मॉश्चराइजर प्रयोग करें परंतु गर्मियों के मौसम में आयल फ्री मॉश्चराइजर का प्रयोग करना और आयल फ्री oil free फाउंडेशन प्रयोग करना मेकअप makeup के लिए ज्यादा अच्छा होता है।
2) सनस्क्रीन लगाना ना भूलें : Don’t forget to apply sunscreen
गर्मियों summer के मौसम में चिलचिलाती धूप से अपनी त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन sunscreen लगाना ना भूलें सनस्क्रीन मेकअप करने से पहले लगाने से मेकअप में परेशानी problem नहीं होती सनस्क्रीन धूप निकलने से पहले अवश्य लगा ले।
3) मॉइस्चराइजर के बाद प्राइमर लगाना : Applying primer after moisturizer
मॉइस्चराइजर moisturizer लगाने के बाद चेहरे पर प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक फ्रेश और टिकाऊ रहता है चेहरे पर पड़ी झुर्रियां मॉइश्चराइजर और प्राइमर लगाने पर कम नजर आने लगती और furs भी कवर हो जाते हैं ।
4) ब्रॉन्जर से ग्लो होता चेहरा : A face glowing with a bronzer
गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप sunlight मेकअप को बर्बाद कर देती है ऐसे में ब्रांजर लगाने से चेहरे के हाई प्वाइंट पर सीधी सूर्य की किरणों से सुरक्षा होती है जिससे माथा नाक nose दाढ़ी आदि प्रभावित नहीं होते हैं ।
5) कम मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें : Use less makeup products
गर्मियों के मौसम मेकअप को बहुत हल्का लगाएं या फिर मेकअप makeup लगाने से बचें क्योंकि गर्मियों summer के मौसम में मेकअप बहुत जल्दी चेहरे face को बिगाड़ देता है।
6) शिमर का प्रयोग ना करें : Do not use shimmer
बहुत-सी महिलाओं women’s को क्लोई मेकअप लुक बहुत पसंद होता है परंतु नेचुरल ग्लो ई मेकअप और जरूरत से ज्यादा सिमर इस्तेमाल करके मेकअप makeup को ग्लोरी बनाने में फर्क होता है।
इसलिए गर्मियों में फाउंडेशन foundation लगाने से बचें ।क्योंकि गर्मियों में पसीना बहुत आता है और मेकअप makeup जल्दी खराब होता है।