Normal makeup kaise kare ? नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं खूबसूरती नारी की पहचान होती है फिर वह चाहे मेकअप के द्वारा हो या या उसकी खुद की सुंदरता हो यह सत्य है कि मेकअप किसी भी नारी की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है.
मेकअप किसी को भी बदसूरत से खूबसूरत बना सकता है यदि मेकअप को व्यवस्थित तरीके से किया जाए तो वह आप के सौंदर्य को और अधिक सुंदरता प्रदान करता है मेकअप तभी अच्छा लगता है जब आप मेकअप करने के बाद नेचुरल लगते हैं.
ऐसा लगे ही नहीं कि आपने मेकअप किया हुआ है कई बार आप बड़ी शिद्दत से मेकअप करते हैं और आपका सारा मेकअप पसीने की वजह से बह जाता है इसलिए कुछ नए तरीके आ जाएं और आज हम आपको बताएंगे की normal makeup kaise kare जिससे आप एकदम नेचुरल लगेंगे.
नॉर्मल मेकअप करने का तरीका | How to do normal makeup
1. फेस वॉश | Face wash
सर्वप्रथम आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छे से धो लेना है फिर अपने फेस पर लीजिंग मिल लगाकर साफ कर लेना है.
2. फाउंडेशन या क्रीम | Foundation or cream
और फिर आपको मॉइश्चराइजर क्रीम या फाउंडेशन अपने चेहरे पर लगा लेना है ध्यान रहे की सिंपल मेकअप करने के लिए आपको फाउंडेशन का इस्तेमाल कम से कम करना है हल्का फाउंडेशन अपने चेहरे पर लगाएं ताकि आप नॉर्मल मेकअप कर सके.
3. लाइनर व मस्कारा | Liner and mascara
इसके बाद आपको अपने चेहरे पर पाउडर लगाएं फिर अब आप अपने आंखों का मेकअप करने के लिए पतला आईलाइनर्स अपने पलकों पर लगाएं ध्यान रखें कि आई लाइनर हेवी ना लगाएं नहीं तो यह अच्छा नहीं लगेगा तत्पश्चात आपको अपनी पलकों पर मस्करा लगाना है.
4. आइब्रो पेंसिल या आईशैडो | Eyebrow pencil or eyeshadow
हम अपने आइब्रो का मेकअप करने के लिए आप आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने आइब्रो के हिसाब से आप अपने आइब्रो पर पेंसिल का प्रयोग ध्यान पूर्वक करें.
5. ब्लश व लिपस्टिक | Blush and lipstick
हम अपने गाल नागौर माथे पर ब्लश का इस्तेमाल करें जो भी उभरा हुआ भाग है उस पर ब्रश का उपयोग करें अब आप कोई भी डार्क कलर की लिप लाइनर लेकर अपने होठों के बॉर्डर पर लगाएं.
नॉर्मल मेकअप करने के फायदे | Benefits of doing normal makeup
- नॉर्मल मेकअप हर सीजन पर कर सकते हैं चाहे गर्मी हो सर्दी हो या बरसात हो किसी भी मौसम में आराम से नॉर्मल मेकअप कर सकते हैं इसका चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा.
- नॉर्मल मेकअप ऑफिस या जॉब पर जाने के लिए बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि जब आप ऐसी जगह पर हैवी मेकअप करके जाते हो तो यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है.
- नॉर्मल मेकअप आप रोजाना और रेगुलर कर सकते हो इससे आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और नॉर्मल मेकअप आप हैवी मेकअप से कम समय में ही कर सकती हो.
- नॉर्मल मेकअप के लिए आपको ज्यादा मेकअप के सामान की जरूरत नहीं होती है आप यह कुछ सामान से ही अच्छा मेकअप कर सकती हो.
- नॉर्मल मेकअप करने के लिए आपको कहीं भी किसी भी ब्यूटी पार्लर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी आप इसको स्वयं कर सकते हैं.
नॉर्मल मेकअप करने के नुकसान | Disadvantages of doing normal makeup
जैसा कि हम लोग जानते हैं आज के समय में महिलाएं बहुत ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल करने लगे हैं जिससे उनका सौंदर्य निखर रहा है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसा कि हम लोग जानते हैं कि कोई भी वस्तु विशेष का अधिक प्रयोग नुकसानदायक होता है.
आंखो के पास की स्कीम बहुत ही नाजुक होती है इसलिए वहां पर जितना ज्यादा हो सके कम से कम मेकअप करें.
निष्कर्ष | Conclusion
आपको यह जानकारी कैसी लगी और मुझे लगता है कि normal makeup kaise kare यह लगभग पूरी तरह से सीख लिया होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तो और जानने वालों को जरूर शेयर करे.
और उन्हें भी इस जानकारी का लाभ पहुंचाए।यदि इससे संबंधित या कोई अन्य सवाल हो तो हमारे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद.