ऑइली त्वचा पर मेकप कैसे करे? तैलीय त्वचा पर मेकप को बिगड़ने से कैसे रोके ? | Oily skin makeup tips and hacks

गर्मियों summer के मौसम में क्या आपकी त्वचा आयली oily रहती हैं ? क्या आपको अधिक गर्मी के उमस के कारण पसीना अधिक आता है? जिन लोगों की त्वचा बहुत तैलीय है गर्मियों के मौसम में उन लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।

तैलीय त्वचा वाले लोगों को गर्मियों के मौसम में हमेशा समस्या होती रहती है आयली त्वचा होने के कारण चेहरे पर लोग मौसम में मेकअप नहीं लगा पाते क्योंकि जैसे ही मेकअप चेहरे पर लगाते हैं उनकी त्वचा से मेकअप makeup बहने लगता है ।

oily skin makeup oily skin makeup kit, oily skin makeup step by step, oily skin makeup tips, makeup tips for oily skin at home, oily skin ke liye best foundation, oily skin makeup routine, makeup tips for oily skin in summer, everyday makeup for oily skin, ऑयली त्वचा मेकअप, ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम , ऑयली स्किन मेकअप किट, ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन, तैलीय त्वचा के लिए घर का बना प्राइमर, ऑयली स्किन पाउडर, ऑयली स्किन प्रोडक्ट, ऑयली त्वचा के लिए क्रीम, तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा प्राइमर,

गर्मियों में मेकअप को रोकना बड़ा मुश्किल काम है।लेकिन त्वचा आयली है तो गर्मियों में मेकअप रिमूवर remover की तरह काम करता है। यदि गर्मियों में मेकअप से लेकर कोई भी समस्या है तो इसे कैसे रोका जा सकता है।

यहां पर आपको कुछ नुक्से बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर समस्या से निजात पा सकते हैं।

1) हल्का क्लेंज़ करें :

गर्मियों में पसीना बार-बार आने की वजह से मुंह को ठंडे पानी से धोना प्रभावित है और चेहरे पर क्लेंज़ करने की जरूरत होती है। क्योंकि पूरा दिन पसीने से भीगा हुआ चेहरा असुविधा महसूस कराता है ऐसे में चेहरे को क्लेंज करना जरूरी होता है ।

परंतु आवश्यकता से अधिक चैलेंज करने पर चेहरे का प्राकृतिक natural तेल हट जाता है जिसकी वजह से शैबेशियश ग्लैंड्स अधिक सक्रिय हो जाती है इसलिए दिन में केवल एक दो बार ही क्लेंज करें।

makeup1

क्लेंज सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले करना ही सबसे अच्छा होता है। यदि चेहरे को ज्यादा टच अप करने की जरूरत है तो किसी टोनर का इस्तेमाल करें।

2) हल्का मॉइस्चराइज़र : Light moisturizer

गर्मियों के मौसम में चेहरे की खूबसूरती के लिए लगाए जाने वाले मेकअप अत्यधिक गाढ़ी न लगाएं बल्कि इन्हें हल्का करके लगाओ
इस मौसम में सिंपल काइंड टू स्किन हाइड्रेटिंग लाइट मॉइस्चराइज़र आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा।

makeup2

मॉइस्चराइज़र लगाने के बाद अतिरिक्त मॉइस्चराइज़र को चेहरे से हटाने के लिए एक टिशू पेपर से चेहरे को थपथपाएं। इससे आपकी त्वचा असर दिखाई देगा।

3) प्राइमर लगाना बिल्कुल न भूलें : Don’t forget to apply primer

गर्मियों के मौसम में चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर प्राइमर primer अवश्य लगाएं इससे आपके मेकअप में पसीने से बचाव होगा प्राइमर लगाने के बाद आपका चेहरा अच्छी तरह ब्लेंड करेगा लंबे समय तक मेकअप दिखा रहेगा और चेहरा चिकना नजर आएगा।

इसके लिए किसी अच्छी कंपनी company के मॉश्च राइजर और प्राइमर का प्रयोग करें।(यह लेख आप लडकियों और महिलाओ के लिये बनी स्पेशल वेबसाइट NariArt.Com पर पढ़ रहे है)

4) सही मेकअप प्रोडक्ट्स लगाना ज़रूरी है : Applying the right makeup products is important

यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो सही मेकअप के लिए शहीद मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग करें जिससे अधिक गर्मी और पसीना आने से मेकअप बहे ना। ऐसे में नान ड्राइंग स्मज फ्री और लंबे समय तक टिका रहने वाला फाउंडेशन प्रयोग करें।

makeup kit

4) ब्लॉटिंग पेपर हमेशा साथ रखें : Always keep blotting paper

यदि आपकी त्वचा आयली है और गर्मियों में आपका मेकअप चेहरे पर नहीं टिकता है तो ऐसे में कोई भी ट्रिक काम ना कर रही हो तो इसके लिए ब्लाटिंग पेपर अपने पास सदैव रखें जो चेहरे पर पसीने को रोकता है।

ब्लाटिंग पेपर उस हिस्से पर दबाएं जहां पसीना अधिक आ रहा हो ब्लाटिंग पेपर मौजूद पसीना और तेल को जल्दी सोख लेता है |

Visited 25 times, 1 visit(s) today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *